जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला आयोजित
दतिया। मीजल्स रूवेला अभियान हेतु जिला स्तरीय मीडिया कार्यषाला का आयोजन दतिया मोटल के सभागार मे किया गया आयोजित कार्यषाला मे सर्वप्रथम डॉ प्रदीप उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अभियान के वारे मे विस्तृत जानकारी दी साथ ही मीडिया से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की ।
कार्यषाला मे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डी.के सोनी द्वारा वताया गया कि एमआर अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय/अषासकीय स्कूल एवं मदरसे मे 15 जनवरी 2019 से प्रथम दो सप्ताह मे बच्चो को शतप्रतिषत टीकाकृत किया जावेगा शेष बच्चो एवं शाला त्यागी /अप्रवेषी बच्चो हेतु तीसरे एवं चौथे सप्ताह मे ऑगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से टीकाकरण का कार्य किया जावेगा अभियान हेतु जिले मे 140 टीमो का गठन किया गया है जिसमे लगभग 600 कार्यकर्ता, लगभग 50पर्वेक्षक मोबाइल हेल्थ टीम के चिकित्सक एवं समस्त सेक्टर मेडीकल अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय के बाल एवं षिषु रोग षिषु रोग विभाग के चिकित्सको को उपरोक्त अभियान मे विभिन्न गतिविधियो हेतु चिन्हित किया गया है समस्त स्तर के अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण पूर्ण कर लिया गया है एवं कार्ययोजना तैयार कर दिनांक 15 जनवरी से अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है उक्त अभियान मध्यप्रदेष एवं विहार राज्य मे एक साथ किया जा रहा है मीजल्स एवं रूवेला अभियान मे अब तक राज्य एवं केन्द्रो शासित प्रदेषो को मिलाकर 29 प्रदेषो मे सफलता पूर्वक संचालित किया जा चुका है जिसमे लगभग 20 करोड बच्चो अव तक टीकाकृत किया जा चुका है टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित पीडारहित एवं वर्षो से प्रचलन मे है डॉ राजेष गुप्ता विभागाध्यक्ष बाल एवं षिषु रोग विभाग मेडीकल कॉलेज दतिया द्वारा बताया गया कि मीजल्स एवं रूवेला से प्रतिवर्ष हजारो की संख्या मे बच्चो की मृत्यु होती है एवं दोनो बीमारियो के कारण बच्चे गंभीर बीमार होकर कुपोषण की श्रेणी मे जाते है दोनो बीमारियो के एक साथ सुरक्षा करने हेतु एकमात्र उपाय मीजल्स
रूवेला का टीका है यदि इसे शतप्रतिषत लक्षित बच्चो को लगवा दिया जाए तब बीमारी की गंभीरता एवं अप्रत्याषित बच्चो को बचाया जा सकता है।
उक्त अभियान की सफलता एवं तकनीकी सहयोग हेतु विष्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ बाला गनेष कुमार को अभियान पूर्ण होने तक जिले मे सहयोग एवं अभियान की गुणवत्ता सुनिष्चित हेतु नियुक्त किया गया है मीडिया कार्यषाला को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने मे जिला टॉस्कफॉर्स सदस्य श्री रामजीशरण राय संचालक स्वदेष ग्रामोत्थान समिति एवं श्री अषोक कुमार शाक्य मेंटर यूथ क्लब का सराहनीय सहयोग रहा कार्यषाला के अंत मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी आमंत्रित मीडियाकर्मीयो से अभियान का व्यापक प्रसार करने अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की गई है।