विधानसभा क्षेत्र भाण्ड़ेर के बीएलओ की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
दतिया | 09-जनवरी-2019
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य जारी है। कार्य की समीक्षा हेतु विधानसभा क्षेत्र भाण्ड़ेर के बीएलओ की बैठक कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन ने भाण्ड़ेर पहुंचकर ली। इस दौरान एसडीएम श्री आरएस वांकना, नायब तहसीलदार श्री एके गौतम, श्री जयदेव शर्मा, श्री गुर्जर, बीएलओ तथा सुपरवाईजर मौजूद रहे।
एसडीएम एवं भाण्ड़ेर विधानसभा के रिटर्निग ऑफीसर श्री वाकना ने बताया कि भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 70 हजार 247 कुल मतदाता है। पुरूष मतदाता 91 हजार 304, महिला मतदाता 78 हजार 937 तथा 6 अन्य मतदाता है। मतदाता सूचियों में शुद्धीकरण का काम किया जा रहा है। मृत व शिफ्टेट मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जा रहे है जबकि नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे है। कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि शुद्ध मतदाता सूचियों का निर्माण बीएलओ की मेहनत पर निर्भर है अतः सभी बीएलओ अपने-अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करे और 1 जनवरी 2019 की स्थिति में जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उनके नाम मतदाता सूची में जुड़े जावे।