पत्रकार मुकेश भदौरिया
गोरमी-नगर से पॉच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मानहड मे बर्षो पहले पेयजल अपूर्ति के लिये नलकूप का खनन किया गया था,साथ हि साथ जल के भण्डारण के लिये एक टंकी भी वनाई गई थी,लेकिन वो आज तक एक प्रदर्शनी वनकर रह गई, जो आजतक क्रियान्वित नही हो सकी, आज भी लोग जल अपूर्ति न हो पाने से परेशान है, इसके विसय मे कईवार सम्बधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है,
चूँकि वर्तमान सरकार पेयजल अपूर्ति पर विशेष कार्य कर रही है, विभिन्न गॉवो मे नई नलजल योजना शुरू कि जा रही है, ऐसे मे गॉव वालो को उम्मीद की एक किरण जगी है,कि सरकार अव हमारी भी समस्या का समाधान करेगी.
इनका कहना है,
“पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है,इसकी अपूर्ति नलजल योजना से की जा सकती है,”
राजकुमार सिहं(ग्रामीण)
“सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है,हमे आशा है,कि अव ये सरकार नलजल योजना क्रियान्वित करेगी”
राजपाल सिहँ(ग्रामीण)
“हमने टंकीे के विसय मे कईवार सम्बधित अधिकारियों से शिकायत की, पर कोई कार्यवाही नही हुई ”
राजावेटी श्रीवास (जनपद सदस्य)
“गॉव मे यघपि पानी की पूर्ती हेण्डपंप के द्वारा हो गई है,पर आज भी गॉव मे कुछ ऐसे मोहल्ले है जहॉ पानी की गम्भीर समस्या है”
सावित्री देवी(सरपंच मानहड)