संत कबीर नगर
शौचालय निर्माण में चल रहा धन उगाही का खेल
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
स्वच्छ भारत मिशन के सभी नियम और कानून फेल
धनघटा –संत कबीर नगर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के नाथनगर ,हैसर व पौली ब्लाक के लगभग 80 फ़ीसदी ग्राम पंचायतों में जिम्मेदार अधिकारी केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना पर पलीता लगा रहे है ।ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के लाभार्थियों से ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से धन उगाही की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं । ग्राम वासियों का कहना है कि भले ही सरकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को जागरूक करने के लिए दिन रात अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। लेकिन प्रधान तथा ब्लॉक कर्मी सरकार की मंशा पर डाका डालने का काम कर रहे हैं । मालूम हो कि शौचालय के निर्माण हेतु लाभार्थी के खाते में दो किस्तों में ₹6000 की दर से कुल ₹12000 भेजा जा रहा है। लेकिन यदि गांवो में देखा जाए तो लाभार्थियों के 70 फीसदी शौचालय अभी अपूर्ण है । लोगों का कहना है कि प्रधान व सचिव प्रति शौचालय ₹1000 की दर से वसूली कर रहे हैं तो ₹11000 में शौचालय मानक के हिसाब से कैसे बनेगा। मोरंग ,बालू सीमेंट ,कारीगर और मजदूर के शौचालय निर्माण में लागत काफी अधिक हो रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर पौली ब्लॉक के ए डी ओ पंचायत
दिनेश राय का कहना है कि शौचालय निर्माण में लाभार्थियों द्वारा धन उगाही की शिकायतें अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आई है। शिकायत मिलने पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।