पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल दिनॉक 11-01-2019 को समय 18.05 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25 / 19 धारा 302 / 504 भादवि के अन्तर्गत दिनाँक 11-01-2019 को अभियुक्त आदर्श पुत्र काशीराम निवासी बनहैता को एक अदद हैण्डपम्प के हाथ के टुकड़े आलाकत्ल के साथ ग्राम बनहैता से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬ –
आदर्श पुत्र काशीराम निवासी बनहैता थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी
अदद हैण्डपम्प के हैण्ड का टुकड़ा आलाकत्ल ।
विदित हो कि अभियुक्त के शराब पीकर हंगामा मचाने व गाली देने से मना करने पर दिनाँक 10-01-2019 को वादिनी के पति की हैण्डपम्प के हत्थे से पीटकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था जिसमें कल दिनाँक 11-01-2019 को उक्त अभियुक्त को बनहैता से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 श्री शशिभूषण पाण्डेय, हे0का0 राघवेन्द्र पाण्डेय,हे0का0 मो0जमीर,हे0का0 सन्तोष सिंह ।