जिला संतकबीर नगर के मगर महोत्सव की तैयारीयो की लाख दावे कर ही नगर पंचायत मगर साफ-सफाई के मामले
फेल नजर आ रही है
जिला संतकबीर नगर में मगहर महोत्सव की तैयारीयो का लाख दावे करने वाली जिला प्रशासन जो कुछ भी कह लें परन्तु ज़मीन हकीकत यही ब्यान कर रही है ।की महोत्सव में आये हुए दूर दराज से आगंतुकों को वृद्धि जनों बुजुर्गों को सौच के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और तो महोत्सव परिक्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था भी नहीं है जगह जगह कुडा करकट और गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मीयों को देखने पर यह लग रहा है कि दिन के बारह बजे ही सुबह हुई है और जगह दुकाने लगायी जा रही है ।