संत कबीर नगर
मीडिल स्कूल खलीलाबाद के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती द्वारा मगहर महोत्सव का हुआ आगाज
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
मगहर महोत्सव का हुआ शुभारंभ प्रभारी मंडलायुक्त भूपेंद्र चौधरी ने किया मगर महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ
मगहर के महन्त बाबा विचार दास जी महराज को महोत्सव समिति ने सम्मानित कर मंच पर किया आसीन
संतकबीर नगर के महान सूफी सन्त, संत कबीर की पावन धरती मगहर में मकर संक्रान्ति के अवसर मगहर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 12/1/2019से जिला संतकबीर नगर के प्रिय जिलाधिकारी डा० भूपेन्द्र एस चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर खलीलाबाद मीडिल स्कूल के बच्चों ने मनमोहक शानदार प्रस्तुती कर सभी श्रोता गण अतिथियों का मनमोहा बच्चों विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कबीर जी के चरित्र चित्रण को वर्णन कर उनके बताये हुए सन मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी प्रस्तुती देख सभी श्रोताओं ने तालियों की गड़गडाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया ! इस दौरान अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी खाद्य रसद विभाग के इस्पेक्टर बृजेंद्र कुमार महन्थ विचार दास , सदर क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार मगहर चेयरमैन अध्यक्षया श्रीमती संगीता वर्मा नासिर खाँ जियाअंसारी नुरूजमा अंसारी अवधेश सिंह महेन्द्र दूबे डा० सूर्यनाथ पाण्डेय दादा वेद प्रकाश चौबे सुवाष चन्द शुक्ला विजय राय राजेश पाण्डेय सहित भारी संख्या में अतिथि गणमान्य उपस्थित रहे मगहर महोत्सव कार्यक्रम के दौरान ।