पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 14.01.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान मे निम्नलिखित कार्यवाहिया की गयी ।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुराचार करने का अभियुक्त गिरफ्तार
थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 08 / 19 धारा 363 / 366 / 376 / 506 भा0द0वि0 व ¾ व 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त शुभम मद्धेशिया पुत्र राजकुमार मद्धेशिया निवासी मुडियारी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनाँक 01-01-2019 को अभियुक्त द्वारा वादी की लड़की उम्र 15 वर्ष को अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया व उसके साथ दुराचार किया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दिनाँक 03-01-2019 को थाना महुली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें थाना महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 14-01-2019 को महुली चौराहे से उ0नि0 श्री चतुर्भुज पाण्डेय ,हे0का0 रामसूरत द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
शादी का झाँसा देकर दुराचार करने का अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 371 / 18 धारा 376 / 504 / 506 भा0द0वि0 के तहत अभियुक्त मो0 सलीम पुत्र मकसूद निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्त द्वारा शादी का झाँसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व शिकायत करने पर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना दुधारा पर दिनाँक 13-11-2018 को अभियोग पंजीकृत किया गया था ,जिसमें आज दिनाँक 14-01-2019 को उसरा शहीद से उक्त अभियुक्त को उ0नि0 श्री मुन्नीलाल चौधरी व एचसीपी दीनानाथ द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
जालसाजी व धोखाधड़ी करके मनरेगा योजना के 1 लाख 66 हजार 347 रुपये हड़प लेने के 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में धारा 156(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत मु0अ0सं0 324 / 18 धारा 419 / 420 / 409 भा0द0वि0 के 02 अभियुक्तगण 1- अहमद रजा पुत्र हिसामुद्दीन 02- निसार अहमद पुत्र वारिस अली निवासीगण पकरी आराजी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्तों द्वारा धोखाधड़ी, छलकपट, कूट रचना व जालसाजी करके कच्चे नाले की खुदाई सफाई कराये जाने विषयक झूठा प्रमाणपत्र देकर मनरेगा योजना अन्तर्गत 1 लाख 22 हजार 243 रुपये व 44 हजार 104 रुपये हड़प लिये थे जिसके सम्बन्ध में माननीय न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में दिनांक 06-10-2018 को थाना दुधारा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें आज दिनांक 14-01-2019 को उ0नि0 श्री चन्द्रभान सिंह ,उ0नि0 श्री विजय बहादुर पाण्डेय मय हमराह उक्त दोनो अभियुक्तों को दुधारा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
मोबाइल चोरी करने के 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 10 / 19 धारा 379 / 411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियुक्तगण 1-सोनू पुत्र परमात्मा गोस्वामी निवासी सियर थाना मेंहदावल 2-शुभम जायसवाल पुत्र ओमनरायन निवासी अव्वल केवटलिया थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को मेंहदावल कस्बे से गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि वादी श्री ताहिर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी परसादयाराम थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के मेहदावल में दिनाँक 10-01-2019 को बाजार में खरीददारी करते समय जेब से मोबाइल निकाल लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दिनाँक 13-01-2019 को थाना मेंहदावल पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किए गये ओप्पो एफ-1-एस-1 फोन को बरामद कर लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण – उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार यादव, हे0का0 त्रिपुरारी मिश्रा,का0 प्रवीन तिवारी ।
पीआरवी आफ द डे
पीरआरवी 3302 द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुचाया अस्पताल पीआरवी 3302 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 1617 से कालर ने दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के सम्बन्ध में दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल 08 मिनट में मौके पर पहुंचकर पीआरवी वाहन से दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया एवं कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुचाकर उसकी जान बचाई गयी । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ– आरक्षी अभय कुमार, हो0चा0 अशोक पाण्डेय ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 101 वाहनो से 27700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल व 08 वाहन चालान
आज दिनांक 14-01-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 101 वाहनो से 27700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल, 08 वाहन चालान किया गया ।
शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 07 अभियुक्त गिरफ्तार –
1-कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया ।
2-महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया ।
3-मेंहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
आज दिनांक 14-01-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 16 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 61 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 02 लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान मे लाते हुए माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी