सोशल ऑडिट टीम की जांच में खामियां उजागर
धनघटा -संत कबीर नगर ।
तहसील क्षेत्र के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में कुल 10 ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट टीम ने विकास कार्यों का सत्यापन किया ।इस दौरान आडिट टीम को जांच में खामियां उजागर मिली । जानकारी के अनुसार उक्त ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघाड़ी उर्फ परसादी पुर में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामपाल चौधरी के नेतृत्व में जांच टीम ने विकास कार्यों का सत्यापन किया । जिसके दौरान 2016- 17 में मनरेगा योजना के तहत कुल ₹572500 स्वीकृत हुआ है ।इसमें परसादी पुर बीच रोड से बाबा साहब का स्थान मिट्टी कार्य । तूफानी के घर से राम दरस के घर तक मिटटी कार्य समेत 3 परियोजनाओं पर काम हुआ है । इस गांव में आवास नहीं मिला है। जॉब कार्ड 325 मानव दिवस 3274 जॉब कार्ड रजिस्टर उपलब्ध पाया गया। इस अवसर पर अवनीश कुमार श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र यादव राम सजीवन, हीरा मती तथा ग्राम प्रधान गिरीश चन्द्र यादव मौजूद रहे ।