धनघटा-संतकबीर नगर।- स्थानीय तहसील के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवट मे शौचालय वितरण व निर्माण में भारी अनियमियता का मामला प्रकाश में आया है । बुधवार को ग्रामीणों की उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय जांच टीम ने शौचालय निर्माण का जांच किया है । शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता जताते हुए गुरुवार को पुनः मामले की जांच कर फाइनल रिपोर्ट देने को कहा है ।
उक्त ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण को लेकर बहुत ही भारी गोलमाल की शिकायतें मिल रही थीं । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सिक्रेटरी के मिली भगत से 22 शौचालय का पैसा निकाल लिया गया है । ग्राम सभा में ऐसे लाभार्थियों को शौचालय दिये गये है। जहां कागजों पर नाम अंकित कर एक लाख बीस हजार रूपए ऐंठ लिया गया है । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है जब हम लोग शौचालय बनवाने में सक्षम है और हमारे घर 2-2 शौचालय बना हुआ है तो हमारे नाम से शौचालय का पैसा कैसे निकल गया । इंद्रासन, फूलचंद, रामसेवक प्रह्लाद सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन का बंदर बांट किया गया और ग्राम सभा प्रधान द्वारा हम लोगों के नामों से पैसा निकाला गया है । हम लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । जिला स्वच्छ भारत प्रेरक नैना प्रधान ने भी उक्त ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता की जांच किया है । इस अवसर पर श्रवण पाल रामपाल, मंटू पाल संदीप शुक्ला राज कुमार सोमनाथ पाल, प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव, एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।