संत कबीर नगर
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
धनघटा थाना क्षेत्र के गोविंदगंज बाजार में बुधवार की देर शाम सरेबाजार गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। दूसरी तरफ भाग रहे हमलावर को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बन गई है। बाजार की दुकाने बन्द हो गयी। घटना स्थल पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया है। पुलिस ने दोनो लाशो को कब्जे मे ले लिया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। गागरगाड़ निवासी तीस वर्षीय सर्वेश यादव को दो वर्ष पूर्व गोली मारी गई थी। लम्बे इलाज के बाद वह घर आया था। बुधवार को वह गोविंदगंज बाजार में एक चाय की दुकान पर खड़ा था। इसी बीच हड़िया निवासी सलमान ने मौके पर पहुंच सर्वेश पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, भाग रहे हमलावर सलमान को भीड़ ने दबोच लिया। भीड़ की पिटाई से सलमान की भी मौके पर मौत हो गई। बाजार में दोहरी हत्या होने के बाद सन्नाटा पसर गया। दुकानें बंद हो गई। मौके पर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे ले लिया है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक के अलावा डीआईजी व आईजी ने पहुंचकर निरीक्षण किया।