संत कबीर नगर
धनघटा -संत कबीर नगर ।
तहसील क्षेत्र के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में गुरुवार को कुल 10 ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट टीम द्वारा विकास कार्यों का सत्यापन किया जाना था । लेकिन अधूरे अभिलेख के चलते कई गांव में विकास कार्यों का सत्यापन नहीं हो पाया। इसमें से कुछ गांवो में टीम को जांच में खामियां उजागर मिली । जानकारी के अनुसार उक्त ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहरा, बेल राई, बेलवा ,भगौतीपुर ,भगवानपुर पश्चिमी, भगवानपुर पूर्वी, भिटकिनी समेत 10 ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट टीम को विकास कार्यों की जांच करना था। लेकिन अधूरे अभिलेख के चलते बेलवा, भिटकिनी सहित कई ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट द्वारा जांच नहीं हो सकी शासन से निर्देश था कि ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथि पर विकास कार्यों का सत्यापन कराया जाए । लेकिन ब्लाक कर्मियों की लापरवाही के चलते विकास कार्यों का सत्यापन नहीं हो सका। इसी क्रम में ग्राम पंचायत भगवानपुर पूर्वी भी में नाथ नगर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीलम शर्मा ने अपने टीम के साथ गांव में हुए विकास कार्यों की जांच किया। जहां ग्रामीणों ने पूछने पर बताया कि हमको सोशल ऑडिट टीम अथवा ग्राम प्रधान द्वारा बैठक की जानकारी नहीं हो पाई थी ।जबकि ऑडिट टीम की जांच के दौरान 2 दिन पूर्व ही टीम के सदस्य गांव में हुए विकास कार्यों की जांच करते हैं । और ग्रामीणों को भी जानकारी रहती है । लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मुझे कोई जानकारी बैठक की नहीं दी गई है।कुछ ग्राम पंचायतों में तो विकास कार्यों का सत्यापन सिर्फ कागजों में दिखा करके बैठक का कोरम पूरा कर लिया जा रहा है ।सोशल ऑडिट टीम ने जांच के दौरान भगवानपुर पूर्वी में मनरेगा से कुल 9,21,134 रुपए ब्यय किया गया है ।भगवानपुर पूर्वी मे राम भवन के घर से खुड़भुड़ के घर तक मिटटी कार्य लागत ₹37975 ब्यय ।कपिल के खेत से काली जगदीशपुर मार्ग पर नाला निर्माण 33,350 रुपया दिखाया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सीता देवी , हरिश्चंद्र यादव, राम सजीवन समेत गिने चुने ग्रामीण मौजूद रहे ।