संत कबीर नगर से
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
धनघटा थाना क्षेत्र के गोविन्द गज बाजार मे सोलह जनवरी को हुए सर्वेश की हत्या मे प्रयुक्त असलहे की वरामदगगी के लिए एस पी सन्त कबीर नगर आकाश तोमर के निर्देशन मे धनघटा पुलिस लगातार सर्च अभियान जारी किए है।एस ओ धनघटा करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि हत्या मे प्रयुक्त असलहा बरामदगी के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में पूरी तरह से शान्ति है।लोग पहले की तरह भाईचारे के साथ आ जा रहे है। कही किसी को कोई परेशानी नही है।सर्च आपरेशन मे एस आई विवेका नन्द तिवारी,चौकी इंचार्ज बँसवारी गाव हरीश तिवारी,एस आई लाल जी यादव,रमा कान्त पाण्डेय आदि लोग साथ रहे।