लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने की 26 जनवरी तैयारियों की समीक्षा 26 जनवरी की झांकियों को आकर्षक रूप दे — कलेक्टर
प्रति सोमवार को होने वाले लंबित पत्रों की समीक्षा कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। समीक्षा के दौरान उन्होंने 26 जनवरी की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष भार्गव, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, एसडीएम दतिया श्री मनोज प्रजापति, भाण्ड़ेर श्री आरएस वांकना, सेवढ़ा श्री राकेश परमार, सीईओ जिला पंचायत दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी उपिस्थत रहे।
कलेक्टर द्वारा 26 जनवरी की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्हांेने निर्देश दिए कि सभी झांकियों की थीम अर्थपूर्ण रहे। झांकियों को आकर्षक रूप में प्रस्तुत करें। 26 जनवरी के दौरान स्वास्थ्य, मत्स्य, सर्व शिक्षा, ऊर्जा, राजघाट, जल संसाधन, जिला उद्योग केन्द्र, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण आदि विभागों की झाकी लगाई जायेगी। बैठक में बताया गया कि सभी कार्यालयों पर 7.30 बजे ध्वजारोहण होगा। कलेक्ट्रेट पर 8 बजे तथा मुख्य समारोह पुलिस परेड़ ग्राउण्ड़ में 9 बजे होगा।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगी ग्राम सभायें
26 जनवरी 2019 के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए। इन ग्राम सभाओं में जय किसान ऋण मुक्ति योजना के किसानों की सूची पढ़कर सुनाई जायेगी।
विद्यालयों में होगा विशेष भोज
सीईओ जिला पंचातय श्री आशीष भार्गव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विद्यालय में विशेष भोज का आयोजन होगा। किसी एक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भाग लेंगे। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह ग्राम सभाओं की कार्यवाही देखने भी जायेंगे।
लोक सेवा केन्द्रों सतत निरीक्षण करें
कलेक्टर द्वारा लोक सेवा केन्द्र प्रभारी को सख्त हिदायत दी कि वह जिले के पांचों लोक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण करें और नागरिकों को समय पर सेवायें उपलब्ध कराये।