दतिया। होटल तान्या पैलेस में रोटरी क्लब मिडटाउन दतिया की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंकज जड़िया ने की।
बैठक में संचालन रामजी शरण राय ने किया। बैठक में क्लब के 12 सदस्यों ने सहभागिता करते हुए गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा व आगामी रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में श्री पंकज जड़िया द्वारा अब तक हुई सदस्यता की जानकारी देते हुए दस्तावेजीकरण सदस्य सूची, डिमाण्ड ड्राफ्ट व सदस्यता प्रपत्र के बारे में बताया।
बैठक में रामजीशरण राय ने योग दिवस व सूर्य नमस्कार वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की बैठक में कलेक्टर द्वारा क्लब में स्वयं व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मिलित किया जावे। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की मानसेवी सदस्यता का प्रस्ताव रखा गया जिस पर उपस्थित सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
श्री तन्मय मिश्रा ने स्वैच्छिक सदस्यों की सदस्यता का प्रस्ताव रखा गया ताकि क्लब की गतिविधियों में ज्यादा संख्या में लोगों की सहभागिता हो सके। उक्त प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई।
26-27 जनवरी को जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी गई। जिसमें श्री पंकज जड़िया, श्री तन्मय मिश्रा व रामजीशरण राय सम्मिलित होंगे। उक्त कार्यक्रम में क्लब के चार्टर प्राप्त होने के उपरांत बैठक में आगामी गतिविधियों की रूपरेखा बनाने पर सहमति बनीं।
बैठक में श्री सोहन अग्रवाल (अग्रवाल ज्वेलर्स), श्री जगमोहन गेड़ा , डॉ. हेमन्त जैन एमडी मेडीशन मेडिकल कॉलेज, डॉ. मुकेश राजपूत नेत्र रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज, डॉ. दिनेश समनानी दन्त रोग विशेषज्ञ, पंकज जड़िया कनक ज्वेलर्स, रविकान्त श्रीवास्तव प्रोपर्टी डीलर, तन्मय मिश्रा शिक्षाविद, श्रीमती स्वाती श्रीवास्तव शिक्षाविद, किशोर रोचवानी व्यापारी, अशोक सोनी ज्वेलर्स व रामजीशरण राय सामाजिक कार्यकर्ता ने उपस्थित रहकर क्लब को बेहतर रूप से संचालित करने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री जगमोहन गेड़ा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।