पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 21.01.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान मे निम्नलिखित कार्यवाहिया की गयी ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 10 पाउच (कुल 05 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त नाम पता दिनेश निषाद पुत्र विश्वनाथ निषाद निवासी जमुहरा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0स0 13 / 19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
वारण्टी
थाना महुली पुलिस द्वारा 01 वारण्टी नाम पता अच्छेलाल पुत्र हजारीलाल निवासी केवटली थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 04 वारण्टी नाम पता – 1 – कल्पनाथ पुत्र महगू निवासी अजगरा 2 – दिलीप पुत्र पूजन 3- पूजन पुत्र रामलाल 4 – सन्तोष पुत्र पूजन निवासीगण भूमिपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीरआरवी 2547 ने विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 2547 को थाना बखिरा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 5046 से कालर ने दो पक्षो मे मारपीट / विवाद होने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट में मौके पर पहुंचकर हो रहे विवाद को शान्त शान्त कराकर दोनो पक्षो के व्यक्तियो को विधिक कार्यवाही हेतु थाना बखिरा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता, सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर एक बड़ी घटना घटित होने से रोका गया । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- आरक्षी बालजीत यादव, हो0चा0 देवेन्द्र नरायण शुक्ल मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत व 63 वाहनो से 12800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
आज दिनांक 21-01-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 63 वाहनो से 12800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 09 अभियुक्तगण गिरफ्तार –
1 – दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
2 – धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया ।
3- बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
आज दिनांक 21-01-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 20 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 70 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 02 लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान मे लाते हुए कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।