सेवड़ा। रेत माफियाओ के खिलाफ अब प्रशासन ने शक्ति से कार्यवाही करना प्रारभ कर दिया और रेत के अवैध उत्खनन एव परिवहन पर भी अंकुश लगाने के सेवड़ा पुलिस ने भी कमर कस ली है। जिससे रेत माफियाओ में हडकंप मच गया है और रेत माफियाओ से मिल रही अवैध बसूली पर भी नई सरकार बनते ही अंकुश लगा दिया है। इसी क्रम में सेवड़ा पुलिस ने शनिवार रविवार की रात्रि सेवड़ा बायपास पर मुखविर से सुचना मिली की अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर रेत का परिवहन कर रहे है सेवड़ा थाना प्रभारी आकाश सिंह ने घेरा बंदी कर बायपास पर दो ट्रेक्टर मय ट्रोली को पकड़ने में सफलता मिली लेकिन पुलिस की गाड़ी देख ट्रेक्टर चालक भाग निकले उक्त वाहनों को कार्यवाही कर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया उक्त कार्यवाही को देखते ही दो दिन से रेत माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है।
Related Articles
संतकबीर नगर समर्थकों से रायशुमारी मे जुटे भालचन्द यादव, सपा से बगावत की तैयारी
सपा बसपा गठबंधन से टिकट कटने के बाद कद्दावर नेता एवं संतकबीरनगर के पूर्व सांसद भालचंद यादव के राजनैतिक कदम पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। प्रदेश की राजधानी मे जमे पूर्व सांसद ने अपने समर्थकों से रायशुमारी शुरू कर दिया है। पूर्व सांसद समर्थकों का कहना है कि सपा हाईकमान ने लगातार तीसरी […]
संतकबीरनगर :- कबीर की धरती पर कैंसर का अस्पताल स्थापित किये जाने के लिए सांसद ने किया पहल_
संतकबीरनगर :- कबीर की धरती पर कैंसर का अस्पताल स्थापित किये जाने के लिए सांसद ने किया पहल_ सांसद के प्रयास से मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग पुनः संचालन के लिए उम्मीद जगी संतकबीरनगर। क्षेत्रीय… सांसद के प्रयास से मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग पुनः संचालन के लिए उम्मीद जगी। संतकबीरनगर। क्षेत्रीय सांसद शरद त्रिपाठी ने लोकसभा सदन में […]
मोदी मंत्रिमंडल ने POCSO एक्ट को और सख्त किया, मृत्युदंड तक की सजा को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को बैठक में 7 सीपीएसई कंपनियों के आईपीओ जारी स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 7 सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेस (सीपीएसई) कंपनियों का आईपीओ जारी कर स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया जाएगा. 31 मार्च, 2017 तक 331 सीपीएसई कंपनियों (बीमा कंपनियों के अलावा) को […]