दतिया | कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन ग्राम बहादुरपुर पहुंचे। उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी भवन, जय किसान ऋण मुक्ति योजना आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने, सुपर वाईजर की दो वेतन वृद्धि रोकने तथा विद्यालय प्राचार्य को बच्चों की कम उपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कुल 130 बच्चों में से 60 बच्चे मौजूद मिले। कलेक्टर द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मीजल्स रूबैला टीके के संबंध में पूछतांछ करते हुए 15 वर्ष के बच्चों को टीके लगवाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान बच्चे अनुपस्थित मिले आंगनबाड़ी सहायिका प्रवेश दांगी मौजूद मिली। ग्रामीणजन ने बताया कि पुष्पा शर्मा कार्यकर्ता आती नहीं है न ही बच्चे आते है। कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा शर्मा को पद से पृथक करने, सुपरवाईजर की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भवन पर चौपाल लगाई उन्होंने जय किसान ऋण मुक्ति योजना के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि उन्होंने सहकारी संस्था का ऋण चुकता कर दिया है उनके नाम से संस्था के कर्मचारियों ने पैसे निकाल लिए है। 112 किसान कलेक्टर से शिकायत करने दतिया गए है। कलेक्टर द्वारा सभी किसानों को समझाईश दी कि यदि आपके नाम ऋण दाता की सूची में आए गए हो तो गुलाबी फार्म भर दें आपके दो लाख की छूट का लाभ यथावत रहेगा। ग्रामीणजन द्वारा बहादुरपुर से सिंधवारी सड़क तथा गांव के पास रपटा बनाने की मांग की। कलेक्टर द्वारा रोजगार सहायक को बुलाकर दोनो सड़क बनवाने के लिए कार्यवाही करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधवा महिलाओं को कल्याणी पेंशन देने के भी निर्देश दिए। ग्रामीणजन ने पटवारी श्रीमती साधना गुप्ता ने विरूद्ध शिकायत की।