संत कबीर नगर से
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
जिलाधिकारी के लिए निर्देश पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत के रोके वेतन जिला संतकबीर नगर के डीपीआरओ आलोक कुमार प्रदर्शी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में सृजित परिसम्पतियों की जियो टैगिंग की जानी है इसके लिए सभी को सख़्त निर्देश दिए गए हैं। जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं ।इनके लापरवाही के चलते जनपद की स्थिति प्रदेश में पचहत्तर वे स्थान पर है जो कि बहुत खराब है उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल तीन हजार तीन सौ इक्कीस कार्य हुए हैं जिनकी जियो टैगिंग की जानी है परन्तु अभी तक नहीं हो पाई है । जहां तक बघौली में 328 बेलहर कला में 62हैसर में 315खलीलाबाद में 296मेहदावल में 367नाथ नगर में 667पौली में 303साथा में 494और सेमरियावा में 459कार्य है।जिनकी जियो टैगिंग होनी है। आलोक कुमार प्रदर्शी डीपीआरओ ने कहा है की सभी एड़ियों पंचायतों की सेलरी जनवरी माह की रोक दी गई है । जनवरी 31के भीतर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश।