संत कबीर नगर से
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर- बुद्धवार को अंडरपास संघर्ष मोर्चा द्वारा राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह, ‘जैकी’ से मुलाकात की। राज्य कारगर मंत्री, अपना दल जय कुमार सिंह ने अंडरपास संघर्ष मोर्चा के सदस्यों से मुलाकात कर कहा कि अंडरपास बहुत बड़ी समस्या के रूप में खलीलाबाद के जन नागरिको, व्यापारियों व् मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए हम केंद्र में आप सबकी आवाज उठाएंगे। जब तक खलीलाबाद वासियों को इस समस्या से निजात नही मिल जाती तब तक मैं आप सबलोगों के साथ लड़ता रहूंगा। आपको बताते चले कि मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रासिंग द्वारा गोला बाजार दक्षिणी, हनुमान गढ़ी व् औद्योगिक नगर, गांधी नगर, कैलाश नगर एवं गोरखल के लगभग 40,000 लोग प्रभावित हैं, तथा यह रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज शहर को दो हिस्सों में बाट देती है जिससे शहर के व्यापारी व् मोहल्लेवासी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं तथा जिनको अपनी आजीविका के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
सभी लोगो ने एक स्वर में कहा कि जनता की बेहद महत्वपूर्ण जरूरत है अंडरपास, इसके लिए हम सब प्रशासनिक व् संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़कर मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग, गोला बाजार दक्षिण, औद्योगिक नगर, कैलाश नगर, गांधी नगर व गोरखल की जनता को अंडरपास की सौगात दिला कर रहेंगे। अंडरपास संघर्ष मोर्चा द्वारा आज के धरने-प्रदर्शन के बाद एक अहम फैसला लिया गया जिसमें अब लगातार जनप्रतिनिधियों को जगाने का कार्य किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों के घर व् कार्यालय पर अब अंडरपास संघर्ष मोर्चा के सदस्य, व्यापारी व् मोहल्लेवासी घेराव करते हुए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेंगे।
इस धरने-प्रदर्शन में मुख्य रूप से विवेक वर्मा उर्फ गोलू, दानिश खान, आलोक श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, विजय नारायण, पारसनाथ जायसवाल, कृष्णा सर्राफ, मुकेश सोनी, प्रदीप चटर्जी, रामशंकर जायसवाल, विजय बहादुर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहें।