शाउमावि क्र.1 में 15 लाख की लागत से बनने वाले हॉल का किया शिलान्यास
भिण्ड शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 के परिसर में 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाले हॉल का शिलान्यास कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, ससंदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद की अध्यक्षता मंें आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री महाराज सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री छोटेसिंह, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस सिकरवार सहित पार्टी पदाधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राऐं, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने कहा कि वे इस विद्यालय के छात्र रहे है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा मनुष्य के विकास के लिए अति आवश्यक है। शिक्षा हमंे देश प्रदेश एवं समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाती है। उन्होंने उपस्थित शिक्षको से विद्यार्थियों को बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को कहा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से खूब मन लगाकर पढने को भी कहा । उन्होंने कडे शब्दो में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षक अपना कार्य बेहतर ढंग से करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से इस ओर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही लापरवाही बरतने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन में हर स्तर पर महत्वपूर्ण किरदार निभाती है। इसलिए शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के प्रति कार्य करें। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से विद्यालय को जो मदद हो सकेगी। उसे वे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
मंत्री डॉ सिंह एवं सांसद डॉ प्रसाद ने किया नक्षत्र वाटिका का अवलोकन
सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह एवं सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 के प्रांगण में स्थित नक्षत्र वाटिका का आज अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री महाराज सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री छोटेसिंह, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस सिकरवार सहित पार्टी पदाधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।