समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित तीन अधिकारियों को कलेक्टर श्री छोटसिंह ने दिए कारण बताओ नोटिस।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, संयुक्त कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री सीके त्रिपाठी, जिला पेंशन अधिकारी श्री जीके बाथम, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा सहित अन्य विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने सीएम हैल्पलाईन में आई शिकायतो की विभागवार समीक्षा की। साथ ही शिकायतो को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित तीन अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब एवं जीएमडीआईसी भिण्ड श्री बीएल मरकाम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को टीएल बैठक में समय से उपस्थित होने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा अन्तर्गत लंबित आवेदनो का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने साफ किया कि वे इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं समय-सीमा में शिकायतो का निराकरण न करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही होगी।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला अधिकारी समय सीमा के लंबित पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन का निराकरण तत्परता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही आवेदक से प्राप्त होने वाले आवेदन के निराकरण का जबाव आवेदक की पूर्ण संतुष्टि के साथ फीड किया जाए। बैठक में सी.एम.हेल्पलाईन, जनसुनवाई, समाधान ऑनलाईन, समय सीमा के लंबित पत्रों के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।