पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा आरक्षी ना0पु0 सन्दीप सिंह,सर्विलांस सेल के विरुद्ध लगे गम्भीर आरोपों को संज्ञान में लेते हुए का किया निलम्बित
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर द्वारा आज दिनाँक 28-01-2019 को आरक्षी ना0पु0 112770772 सन्दीप सिंह, सर्विलांस सेल, जनपद सन्तकबीरनगर के विरुद्ध लगे गम्भीर आरोपों को संज्ञान में लेते हुए इनके द्वारा अपने कर्तव्यों एव राजकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं उदासीनता परिलच्छित किए जाने के कारण उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड़ एवं अपील ) नियमावली 1991 के नियम-17(1)(क) के प्रावधानों के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए इऩके विरुद्ध विभागीय जाँच अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर को देकर जाँच की प्रारम्भिक आख्या 07 दिवस के भीतर देने का निर्देश दिया गया ।