संत कबीर नगर से
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य/जनपद की नोडल अधिकारी बी0 हेकोली झिमोमी ने बुधवार को जनपद मे भ्रमण कर निर्माण हो रहे सरकारी कार्यो का भौतिक सत्यापन किया। उन्होने पूर्वाहन 11 बजे से सांय 4 बजे तक जनपद में समय देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद, कोतवाली खलीलाबाद 50 सैय्या युक्त निर्माण हो रहे चिकित्सालय, नगर पालिका खलीलाबाद, खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरगंज सरकारी विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय व ग्राम प्रधान द्वारा गांव में निर्माण किये गये सड़क का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चैधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रणविजय सिंह, सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह, उपजिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, सीओ सदर अशोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी बी0 हेकोली झिमोमी ने बुधवार को लोक निर्माण भवन डाक बंगले पर पहुॅच कर गार्ड आफ सलामी लेने के बाद उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में पहुचकर निरीक्षण किया। उन्होने डाक्टरो को निर्देश दिया कि पर्ची पर दवा साफ-साफ लिखी जाय। उन्होने एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण काउन्टर, वार्ड, प्लास्टर कक्ष, शौचालय, जेईएईएस वार्ड, पैथालोजी का निरीक्षण किया। महिला अस्पताल में पहुॅचकर प्रसूता महिलाओ से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी मिली। तदोपरान्त उन्होने खलीलाबाद कोतवाली पहुॅचकर माल खाना, शास्त्रागार व थाने में निर्माण हो रहे कार्यो को जाॅचा, उन्होने महिला उत्पीड़न, एससी एसटी, एनसीआर के रजिस्टर को जाॅचते हुए दर्ज हुए मुकदमों के विषय में जानकारी ली। उन्होने कारागार में बन्द 5 कैदियो को भोजन मिलने के विषय में पूछा। कई विषयो मे जाचते हुए दर्ज हुए मुकदमों के विषय में जानकारी प्राप्त की और कारागार में बंद 5 कैदियों को भोजन के विषय में पूछा कई विषयों में उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से पत्रावली मांगी नोडल अधिकारी बी हेकोली झिमोमी ने खलीलाबाद नगर पालिका में ईओ नगर पालिका बीना सिंह के कक्ष में जाकर निरिक्षण की और विकास कार्यों के बारे में जायजा लेती हुई शक्त दिशानिर्देश जारी की और बीना सिंह ईओ ने बुके देकर स्वागत की नोडल अधिकारी की फिर नोडल अधिकारी ने पचास हैय्या युक्त चिकित्सालय निर्माण कार्य को जांचती हुए जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए दो वर्ष में और कहीं की एक्स्ट्रा धन नहीं मिलेगा उसके बाद मीरगंज गांव में जाकर सौचालयो को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को भी देखी ।और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की जायजा ली।