दतिया। किसान ऋण माफी योजना की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया मनोज प्रजापति ने पटबारी प्रभात श्रीवास्तव के साथ की झूमा झटकी।पटबारी प्रभात श्रीवास्तव ने माफी योजना की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया मनोज प्रजापति पर झूमा झटकी का लगाया आरोप। इसको लेकर समस्त पटबारीयो ने बैठक का किया बहिष्कार समस्त पटबारियो ने पुरानी कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर की नारेबाजी। पटबारी का आरोप है की माफी योजना की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया मनोज प्रजापति ने शासन के नियमों के खिलाफ कार्य करने का बना रहे थे दबाब। पटवारी के विरोध करने पर उनके साथ माफी योजना की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया मनोज प्रजापति ने की झूमा झटकी। इसके विरोध में ज्ञापन दिया जावेगा।