संतकबीरनगर- मोदी सरकार का आखिरी बज़ट जुमलों का है पिटारा- मनोज राय (ब्लाक प्रमुख)
संतकबीरनगर- केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए…
संतकबीरनगर- केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आखिरी बजट को जुमलों का पिटारा बताते हुए खलीलाबाद ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख व सपा नेता मनोज राय ने इस बजट को चुनावी स्टंट करार दिया है।
मोदी सरकार के ऊपर तंज कसते हुए श्री राय ने कहा कि सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोक लुभावन बजट पेश किया है जो सिर्फ एक लॉलीपॉप और वोटरों को गुमराह करने के समान है।