करंट की चपेट मेंं आने से छात्रा की मौत
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीहा मेंं शुक्रवार की दोपहर बाद हुई घटना
घर मेंं लगे बोर्ड का स्विच आन करते समय बोर्ड मेंं उतरे करंट की चपेट मेंं आई छात्रा
धनघटा ।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीहा मेंं शुक्रवार की दोपहर बाद करंट की चपेट मेंं आने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई । घायलावस्था मेंं परिजन छात्रा को लेकर सीएचसी नाथनगर पहुंचे जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बारीडीहा निवासी सिरपत सिंह की 18 बर्षीय पुत्री रोली सिंह स्नातक द्वितीय बर्ष की छात्रा है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद रोली कपड़ा प्रेस करने के लिए बरामदे मेंं लगे बिजली के बोर्ड मेंं प्रेस का प्लग लगा रही थी। जैसे ही उसने बोर्ड मेंं प्लग लगाने के लिए हाथ लगाया वह बोर्ड मेंं उतर रहे करंट के चपेट मेंं आ गयी। घर पर मौजूद बच्चों ने रोली की हालत देख शोर मचाना शुरू किया। चीख पुकार सुन कर आस पास के लोग जब तक मौके पर पहुंच कर छात्रा को करंट की चपेट से निकालते वह बुरी तरह घायल हो चुकी थी। घायल छात्रा को आनन-फानन मे सीएचसी नाथनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया ।