दतिया। जय किसान ऋण माफी योजना के तहत जिला दतिया
जिला सहकारी बैंक दतिया की शाखा थरेट के शाखा प्रबंधक दो सुपरवाइजर व नो समिति प्रबंधकों के विरुद्ध थाने में एफ आई आर दर्ज।
कलेक्टर दतिया आर.पी. एस. जादौन के आदेशानुसार हुई है कार्यवाही।
बिना ऋण लिए किसानों के नाम दर्ज कर दि कर्जदार की सूची में।
अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है उनमें पुष्पेंद्र सिंह सेंगर परसोदा बामन शिशुपाल सिंह गुर्जर परसोदा गुर्जर श्रीनिवास गुप्ता चीना, कमलेश तिवारी थ्रेड, दयाल सिंह कुशवाहा टोला राकेश बघेल कुदारी विपिन सिंह गुर्जर ईगुई चंद्र शेखर राजपूत रामपुरा खुर्द हातिम सिंह राजपूत दिगुवा।
शाखा प्रबंधक राम प्रकाश तिवारी सुपरवाइजर अशोक श्रीवास्तव एवं चंदन सिंह यादव के विरुद्ध भी हुई है एफ आई आर। एआरसीएस चौरसिया, भानु श्रीवास्तव ने दर्ज कराई एफ.आई. आर.।