दतिया। जहां एक ओर शासन प्रशासन की रेत परिवहन पर रोक व शक्ति पूर्ण खबरें और नए नए आदेश देखने को मिलते है वहीं अधिकारियों की मिली भगत से बेखौफ रेत परिवहन संचालित है। इसका उदाहरण आज ट्रांसफार्मर में घुसा रेत भरा ट्रेक्टर करैरा रोड होमगार्ड कार्यालय के पास की घटना।
गनीमत रही ट्रांसफार्मर में घुसने के बाद भी ड्राइवर को नही लगा करंट। ट्रांसफार्मर में नहीं दौड़ रही थी बिजली इसलिए बच गया ड्राइवर।
ट्रैक्टर ड्राइवर बजरी से भरी ट्रॉली को खाली कर वहीं छोड़कर भागा।
वहीं शहर में दूसरी घटना भी सामने आई। बेखौफ रेत माफिया का ट्रेक्टर यातायात पुलिस के जवान को रेत से भरा ट्रेक्टर रोकना पड़ा महंगा। रेत माफियाओं ने यातायात कर्मी के साथ की मारपीट। अज्ञात ट्रेक्टर चालक और तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों ने की मारपीट। ट्रेक्टर छोड़कर भागे रेत माफिया।
कोतवाली पुलिस ने यातायात पुलिस के आरक्षक जयपाल सिंह की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक और तीन बाइक सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।