संत कबीर नगर
प्रभा देवी महाविधालय में अब सीधे एमएड में छात्रों का प्रवेश – संतकबीर नगर जनपद के छात्रों को विश्वविधालय का चक्कर अब नही लगाना पड़ेगा छात्र छात्राओं बीएड के बाद एमएड करने के लिए इच्छुक छात्र छात्राए सीधे महाविधालय पर पहुंचकर आवेदन फार्म भरेगें और महाविधालय के प्राचार्य जिम्मेदार लोग परीक्षा ,काउंसिल कराने के बाद सीधे प्रवेश देगें!
सिद्धार्थ विश्वविधालय से संबद्ध तीन महाविधालयों में अब एमएड की कक्षा के लिए सीधे प्रवेश होगा ! कुल सचिव ने शिव शंकर चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविधालय टुंगपार ,प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविधालय खलीलाबाद संतकबीर नगर ,स्वर्ण प्रभा देवी पीजी कॉलेज फरेंदा महराजगंज को यह अधिकार दिया गया है इन तीनों महाविधालयों में 50-50सीटों पर एडमीशन होगा ! दो वर्षों से एमएड का सत्र शून्य जा रहा था इस व्यवस्था से इच्छुकों को लाभ मिलेगा !प्रभा देवी महाविधालय की प्रबंधक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पाठ्यक्रम में सत्र 2019-20के लिए प्रवेश की अनुमति प्राप्त हुई है इसके लिए महाविधालय में तैयारी शुरू हो गई है !उन्होंने बताया कि 1 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जायेगा महाविधालय कार्यालय में प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्रों का वितरण 15 फरवरी से 15 मार्च तक होगा ! संपूरित आवेदन पत्रों को जमा करने की तिथि 16 मार्च से,10अप्रैल, तक प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 मई को निर्धारित की गई है