संत कबीर नगर
जिला संतकबीर नगर के खलीलाबाद सुगर मिल चौराहे पर जी आर मांटेसरी स्कूल का उद्घाटन सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जी सूर्य इंटरनेशनल अकैडमी के प्रबंधक श्री उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काट कर किए भब्य उद्वघाटन जी आर मान्टेसरी विद्यालय में बच्चों को यल केजी से नर्सरी तक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों के मानसिक विकास हेतु खेल कूद का भी उचित प्रबंध किया गया है। और बच्चे सुसज्जित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य प्राप्त कर सकते हैं। जी०आर० मांटेसरी विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रिंस त्रिपाठी के नेतृत्व में स्कूल को संचालक किया जाएगा।
यह विद्यालय खलीलाबाद मोती चौराहा भारती स्टेट बैंक के कृषि शाखा के बगल में स्थित है।
विद्यालय उद्घाटन के समय सदर विधायक श्री दिग्विजय नारायण चौबे जी के साथ कॉफी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहयोगी गण एवं विद्यालय के संरक्षक प्रबंधक श्री घनश्याम तिवारी प्रिन्श तिवारी शिक्षक सूर्य इंटर नेशनल एकेडमी के मुख्य डायरेक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।