दोहरे हत्याकाण्ड का अनावरण, घटना मे प्रयुक्त पिस्टल बरामद
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल दिनॉक 09.02.2019 को प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री मनोज कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा हरिवंशपुर गॉव के बाहर बंधे के पास से मु0अ0सं0 32 / 19 धारा 302 / 120 (B) भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर मे प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद पिस्टल के साथ अभियुक्त रवि कुमार पुत्र रामचन्दर को गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध पिस्टल के सम्बन्ध मे थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 68 / 19 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम व हत्या के अहम साक्ष्य पिस्टल को छिपाने के लिये धारा 302 / 201 भादवि मे भी गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–
1- रवि कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी हरिवंशपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी –
एक अदद पिस्टल मय मैगजीन 7.65 मिमी बोर (जिस पर M. IN. ITLY अंकित है)
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दिनॉक 16-01-2019 को सायंकाल मै सब्जी लेने के लिये गोविन्दगंज बाजार गया था जहॉ पर पुरानी रंजिश को लेकर हड़ियामाफी के रहने वाले सलमान ने सर्वेश यादव को पिस्टल से कई गोली मारकर हत्या कर दी और भागने लगा जिसके पीछे सर्वेश यादव का छोटा भाई प्रवेश उर्फ झन्नू व कोहलवा निवासी उमेश यादव पुत्र श्यामनयन व अन्य बहुत से लोग जिन्हे मै नही पहचानता दौड़ाकर उसे पकड़कर ईट डण्डे से पीट-पीट कर मार डाले तथा उसको मारने के बाद उसके हाथ से पिस्टल छीनकर भागे, मै भी भीड़ के पीछे-पीछे गया था । चूकि प्रवेश यादव उर्फ झन्नू मुझे जानता था इसलिये उसने मुझे पिस्टल दे दिया और कहा कि बाद मे मै तुमसे ले लूगा । पिस्टल को लाकर मैने घर पर छिपाकर रख दिया था लेकिन पुलिस लगातार पिस्टल को खोज रही थी डर के कारण आज मै पिस्टल को नदी के पास छिपाने के लिये ले जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । पिस्टल के सम्बन्ध मे पूछने पर अभियुक्त ने अपने पैन्ट की बायी फैट से पिस्टल निकालकर यह कहते हुये दिया कि यह वही पिस्टल है जिससे सलमान ने सर्वेश यादव को गोली मारी थी जिसको प्रवेश यादव उर्फ झन्नू व उमेश यादव ने सलमान की हत्या कर छीन लिया था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 श्री नसीबुद्दीन, हे0का0 हरी प्रसाद शर्मा, का0 मिथिलेश मिश्रा, चालक मनोज कुमार ।