मामला धीरपुरा के हरिजन मोहल्ला में आयोजित डस्टोन समारोह का
दतिया। धीरपुरा थाना अंतर्गत आने वाले हरिजन मोहल्ला आयोजित डस्टोन समारोह में डांस करने को लेकर मारपीट का अब हत्या तब्दील हो गया है। धीरपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से नवागत पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देश एवं एडिशनल एसपी मंजीत सिंह चावला के मार्गदर्शन में।त्वरित कार्यवाही की गई है। आरोपी संतोष अहिरवार को।गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात धीरपुरा के हरिजन मोहल्ला में कल्लू अहिरवार के यहाँ पर डस्टोन कार्यक्रम चल रहा था। डस्टोन कार्यक्रम में आये मृतक सुल्तान पुत्र रामकिशन अहिरवार एवं आरोपी संतोष पुत्र हरदास अहिरवार का डांस को लेकर विवाद हो गया। जिस पर आरोपी संतोष ने हरदास को कार्यक्रम में उठाकर पटक दिया। जिससे मृतक सुल्तान के सिर में गम्भीर चोट आने से घायल हो गया। इसकी जानकारी धीरपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पहुकर कार्यवाही की एव घायल को अस्पताल भेजा, लेकिन घायल सुल्तान की रास्ते मे ही मौत हो गईं। धीरपुरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 12/19 धारा 302 के तहत आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी सन्तोष पुत्र हरदास अहिरवार 35 निवासी एरई थाना बड़ोनी अब सलाखों के पीछे है। पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देश पर धीरपुरा थाना प्रभारी मोहन सिंह यादव की कार्यवाही।