50 लाख की नौकरी छोड़ समाज की सेवा करने के लिए बने पुलिस अधिकारी – संतोष मिश्रा
◆2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष मिश्रा बिहार के पटना के रहने वाले हैं 10वीं 12वीं की परीक्षा बिहार बोर्ड से पास करने के बाद संतोष मिश्रा ने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कंप्लीट करने के बाद इनकी जोइनिंग यूरोपीय कंपनी में हो गयी।
4 साल यूरोप में जॉब करने के बाद अमेरिका में 50 लाख के पैकेज पर मिश्रा जी ने काम किया।
2011 तक यूएस में काम करने के बाद अपने बतन की ओर लौटने की ठानी।
दरअसल पिताजी लक्ष्मण मिश्रा फौज से रिटायर्ड हैं व माँ हाउसवाइफ है,संतोष मिश्रा के 3 बहने हैं। पिताजी से प्रेरणा लेकर समाज की सेवा करने के लिए देश के सबसे बड़े एग्जाम सिविल सर्विसेस को पहली बार में निकाल कर आईपीएस पद पर प्रथम नियुक्ति अमरोहा कप्तान के रूप में 2012 में ली।
ऐसे नौजवान व बेहतरीन मैकेनिकल इंजीनियर आईपीएस एसएसपी संतोष मिश्रा का इटावा की धरती पर हार्दिक स्वागत है।
ब्यूरो रिपोर्ट RB NEWS INDIA