
- आईपीएल का ब्रांड शूट रोककर सहवाग, हरभजन, कैफ शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए
- हरभजन ने कहा- असली हीरो हमारे फौजी, क्रिकेटर-अभिनेता उनके आगे कुछ भी नहीं
बॉलीवुड डेस्क. पुलवामा आतंकी हमले के 40 शहीदों को मुंबई की फिल्म सिटी में श्रद्धांजलि दी गई। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई (FWICE) के 24 संगठनों ने आतंकी हमले के विरोध में ब्लैक डे का ऐलान किया। रविवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक फिल्म सिटी में शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम नहीं हुआ। इस दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मो. कैफ, सुरेश रैना भी मौजूद थे। वेस्टर्न सिने इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार अशोक पंडित ने कहा कि सिद्धू को अपने बयान के लिए सेना से माफी मांगनी चाहिए। पुलवामा हमले पर सिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह से पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।दिल्ली में जंतर-मंतर पर तीसरे दिन भी पुलवामा हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। वाराणसी, लखनऊ, पटना समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन किए गए। उधर, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी पुलवामा हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे।
सहवाग ने कहा- फौजियों के परिवारों की किसी ना किसी तरह मदद करें
ब्लैक डे के दौरान फिल्म सिटी में आईपीएल के लिए शूट चल रहा था। इसमें वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी मौजूद थे। क्रिकेटरों ने शूटिंग रोककर सिनेकर्मियों के साथ आतंकी हमले के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शिरकत की। फिल्म ब्रह्मास्त्र का पैच वर्क भी 2 घंटे बंद रखा गया। हालांकि, कॉस्टयूम में होने की वजह से अमिताभ बच्चन मंच पर नहीं आ सके।
-
वीरेंद्र सहवाग ने कहा- हमारा कोई भी काम फौजी भाइयों की ड्यूटी और उनकी शहादत के आगे कुछ भी नहीं है। हम लोग सिर्फ उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं। फौजियों के परिवारों की किसी ना किसी तरह मदद करें। हरभजन ने कहा कि असली हीरो फौजी हैं। क्रिकेटर या अभिनेता उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। इस मौके पर भाजपा नेता किरीट सोमैया, ईशा कोपिकर, निर्माता मेहुल कुमार, रिंकू राकेशनाथ, जे नीलम, गजेंद्र चौहान, गोविंद नामदेव सहित कई कलाकार भी मौजूद थे।
-
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाइज के प्रमुख सलाहकार अशोक पंडित ने कहा- पाकिस्तानी कलाकारों-संगीतकारों को भी हिंदुस्तान में बैन करना चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू भी जब तक आर्मी से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम उन्हें शो में काम नहीं करने देंगे।
-
टी-सीरीज ने चैनल से हटाए पाकिस्तानी गायकों के गाने
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की शाखा चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने इंडस्ट्री की म्यूजिक कंपनियों से कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार कर दें और उनके साथ किसी भी तरह का काम न करें। इसके बाद टी-सीरीज ने अपने यू-ट्यूब चैनल से पाकिस्तानी गायकों राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के गाने हटा दिए हैं।
-
लंदन में भी हमले के विरोध में मार्च
लंदन में भारतीय मूल के लोगों ने पुलवामा हमले के विरोध में मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान आतंकवादी, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए