संतकबीरनगर – सोशल आडिट महानिदेशालय लखनऊ टीम के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह सोंमवार को नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुबखरी पहुँच गए। उन्होंने गाँव में कराए गए विकास कार्यो की ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की । शैचालय का इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस मौके पर आडिट टीम द्वारा अधूरे अभिलेख के साथ आडिट करने पर जहाँ नाराजगी व्यक्त किया वही तकनीकी सहायक को सही ढंग से जवाब न देने पर फटकार भी लगाई। ग्रामीणों ने पीएम आवास में मजदूरी खाते में न पहुँचने की शिकायत किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुबखरी में वित्तीय वर्ष 2017-18 में कराए गए कार्यो की ग्रामीणों की मौजूदगी में ब्लाक कोआर्डिनेटर नीलम शर्मा, कमलचंद्र, श्याम सुन्दर की टीम आडिट कर रही थी। इसी दौरान प्रदेश स्तर की गठित टीम के परामर्शी सोशल आडिट टीम महानिदेशाल के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह पहुँच गए। उन्होंने सबसे पहले पीएम आवास के 9 लाभार्थी से बारी बारी पूर्ण आवासों की जानकारी ली। लाभार्थी राधिका देवी, लीलावती देवी, राम प्यारे, फूलमती ने बताया कि पीएम आवास में मनरेगा का बकाया मजदूरी अभी तक उनके खाते में नही पहुँची है। इसी तरह संतराज, राजेन्द्र का आवास अपूर्ण मिला। सोशल आडिट टीम द्रवा वगैर डोर टू डोर सत्यपान करने तथा अधूरे अभिलेखों के सहारे आडिट करने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यो में सुधार लाने की बात कही। उसके बाद उनके द्रवा ग्राम पंचायत में कराएगी सात परियोजनाओं सम्बंधित अभिलेखों का बारी-बारी गहन अध्ययन किया। इस दौरन 3 लाख 38 हजार की लागत से राम ख़ुशी के घर से समय जी माता स्थान तक के खड़ंजा कार्य सबन्धित फ़ाइल में फोटो न लगने तथा एमबी बुक अधूरी होने पर तकनीकी सहायक विवेकानंद सिंह को फटकार लगाते हुए अपूर्ण अभिलेख को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि छूटे हुए पीएम आवास के पात्रों का सर्वे करके उनका चयन करें तथा मनरेगा जाबकार्ड के लिए कोई भी पात्र न छूटने पाए। इस मौके पर बीडीओ जौव्वाद हुसेन, ग्राम पंचायत अधिकारी अम्बरीश पटेल, जिला कोआर्डिनेटर सरिता पाण्डेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, पन्ना पाल, मोती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।