सपा बसपा गठबंधन से टिकट कटने के बाद कद्दावर नेता एवं संतकबीरनगर के पूर्व सांसद भालचंद यादव के राजनैतिक कदम पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। प्रदेश की राजधानी मे जमे पूर्व सांसद ने अपने समर्थकों से रायशुमारी शुरू कर दिया है। पूर्व सांसद समर्थकों का कहना है कि सपा हाईकमान ने लगातार तीसरी बार पूर्व सांसद के पीठ मे छूरा भोंका है। पहली बार बर्ष 2017 मे खलीलाबाद विधानसभा सीट से उनके पुत्र सुबोध यादव का टिकट पार्टी हाईकमान ने नामांकन के आखिरी क्षणों काट दिया था। नाराज भालचन्द को लोकसभा का टिकट देने का आश्वासन देकर पार्टी मुखिया ने जिले के विधानसभा प्रत्याशियों को जिताने का जिम्मा सौंप दिया। दूसरी बार निकाय चुनाव के दौरान खलीलाबाद नगरपालिका सीट से पूर्व सांसद समर्थित प्रत्याशी महेश गुप्ता का टिकट नामांकन के बाद काटकर दिया गया। पूर्व सांसद समर्थकों का दावा है कि सपा बसपा गठबंधन से टिकट देने का लगातार आश्वासन देने के बाद जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संतकबीरनगर लोकसभा सीट बसपा के पाले मे डाल दिया तो उनके समर्थकों के साथ पूर्व सांसद का भी संयम डगमगाने लगा है। सूत्रों का दावा है कि पूर्व सांसद अपने समर्थकों की नब्ज टटोल कर जल्द ही अपने नये राजनैतिक कदम की जल्द ही घोषणा कर सकते हैं। यदि यह दावा सही साबित हुआ तो उनके चुनावी समर का रथ किस रंग मे सजेगा यह देखना दिलचस्प होगा। जो भी हो समाजवादी पार्टी एक बार फिर जिले मे टूट के कगार पर नजर आने लगी है।
Related Articles
गोरमी-कार्यकर्ता घर घर जाकर आम लोगो को नागरिकता कानून के बारे में बताये।कांकर
गोरमी।नागरिकता कानून संसोधन एक्ट के समर्थन में घर घर संपर्क अभियान चलाने के लिये भाजपा मंडल गोरमी की बैठक का आयोजन मेहगांव रोड स्थित विवेकानंद एकेडमी स्कूल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष एबम घर घर संपर्क अभियान के जिला प्रभारी संजीव कांकर एबम बिसेष अतिथि के रूप में जिला […]
साक्षी महाराज ने विपक्ष को बोला नौटंकीबाज, कहा- ‘जो हिन्दू हित की बात करेगा वही राज करेगा’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर सीधा हमला बोला है. उन्नाव में एक सभा को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा जो हिन्दू हित की बात करेगा […]
भिण्ड-स्वच्छता में बेहतर काम के लिये गोरमी नगर परिषद को सम्मान
पत्रकार मुकेश सिंह भदौरिया भिण्ड -ज़िले की नगर परिषद गोरमी को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिये गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर मौजूद नगर परिषद गोरमी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सिया शरण यादव एवं उपयंत्री श्री सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने यह सम्मान स्वीकार किया।उत्कृष्ट कार्य के लिये यह […]