कुशीनगर से चोरी ट्रैक्टर धनघटा में बरामद थाना-धनघटा जनपद-संत कबीर नगर
पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर श्री आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अपराध, अपराधियों एवं आगामी लोकसभा चुनाव भयमुक्त के अभियान के क्रम में दिनांक 24.2.29 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुशीनगर थाना हाटा से चुराया गया महिंद्रा ट्रैक्टर अर्जुन 605DI-1 चेसिस नं0 N8MAO8367 व इन्जन नम्बर N8MAO8367 व रंग लाल धनघटा थाना क्षेत्र के बड़गो गाँव के पास मौजूद है जिसको आज ये लोग पुनः बेचने हेतु खलीलाबाद संत कबीर नगर ले जाने वाले हैं । इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा थाना धनघटा हमराही कर्मचारीगण हे0का0 अर्जुन प्रसाद, का0 संदीप यादव एवं बसवारी गाँव चौकी इंचार्ज हरेश तिवारी व चौकी इंचार्ज बिरहर घाट राजाराम यादव द्वारा ग्राम बड़गो जोखन राय के बगीचे में ट्रैक्टर हेतु घेराबंदी की गई तो मौके पर श्री कृष्ण गोपाल शुक्ला पुत्र मारकण्डेय शुक्ला निवासी एकडंगा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर मौके से ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार हुआ तथा धर्मेन्द्र राय पुत्र जोखन राय साकिन बड़गो थाना धनघटा जनपद संतकबीरगर मौके से फरार हो गया । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में कृष्ण गोपाल शुक्ला ने चोरी के ट्रैक्टर की बात स्वीकार की तथा बताया कि इस ट्रैक्टर को इस गिरोह का सरगना जितेन्द्र शर्मा पुत्र पारस शर्मा साकिन लाला छपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ने दिनांक 28.12.18 को हाटा बाजार से ड्राइवर को नशीली दवा पिलाकर चुरा लिया था । ट्रैक्टर उपरोक्त महिंद्रा अर्जुन 605DI-1 चेसिस नं0 N8MAO8367 व इन्जन नम्बर N8MAO8367 के मालिक अशोक कुमार राय पुत्र राजकिशोर निवासी पचपेड़वा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ने आकर अपने ट्रैक्टर की पहचान की ।
गिरफ्तारी टीमः-
1.निरीक्षक श्री रणधीर कुमार मिश्रा- SHO थाना धनघटा संत कबीर नगर
2.उ0नि0 हरेश तिवारी- चौकी प्रभारी बसवारी गाँव थाना धनघटा संत कबीर नगर
3.उ0नि0 राजाराम यादव- चौकी प्रभारी बिड़हर घाट थाना धनघटा संत कबीर नगर
4.हे0का0 अर्जुन प्रसाद थाना धनघटा संत कबीर नगर
5.का0 संदीप यादव थाना धनघटा संत कबीर नगर
बरामदगीः- 01 अदद महिंद्रा ट्रैक्टर अर्जुन 605DI-1 चेसिस नं0 N8MAO8367 व इन्जन नम्बर N8MAO8367 व रंग लाल