संतकबीरनगर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे मां.रामचन्द्र सिंह प्रधान जी पहुंचे पखुवापार ग्राम पंचायत
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
जिला संतकबीर नगर के विकास खण्ड
खलीलाबाद के पखुआपार मे भगवान भोलेनाथ के मन्दिर पे भारतीय जनता पार्टी पिछणा वर्ग सम्मेलग का आयोजन किया गया
आयोजन के मुख्य अतिथ राम चन्द्र सिह प्रधान (पूर्व एम एल सी एवं चेयरमैन पी सी एफ )रहे ।
कार्यक्रम के आयोजक अभय शर्मा एवं ग्राम प्रधान दुष्यन्त चौरसिया ,अखिलेस कुमार गौण जी रहे पखुवापार ग्राम सभा की
जनता ने अपने नेता का जोरदार स्वागत फूल मालाओं से किया ,
मुख्य अतिथ ने वक्त तब्य मे अपने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने गरीब असहायो किसानों एवं अति पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखते हुए सभी के हितों के लिए योजनाओं को लाया है
और तो और जिन गरीब लोगों के पास पैसा नहीं था और बड़ी बीमारी में बर्बाद हो जाते थे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत
पांच लाख रुपए दवा करवाने के लिए दिये है और तो और जो सरकारें साठ साल में नहीं कर पाई थी वह माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए किसान सम्मान योजना के तहत सालाना छः हजार रुपए देने के लिए बचन बध्द्र हो गई है ।और किसानों गरीबों के लिए तीस रुपए में एक्सीडेंट बीमा दे दी है
रामचन्द्र सिंह प्रधान ने कहां कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने एक स्लोगन दिया है कि अपना बूथ बहोत मजबूत इस पर ग्रामीण जनता ने कहा कि हम सब पहले से ही भाजपा को अपना मत देते आए हैं और देंगे भी ।और प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जैकारों से गुज उठा सभा