शपथ पत्र पर वादों से जनता हो रही प्रभावित
ग्वालियर — आगामी विधानसभा चुनाव में ग्वालियर 15 विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप बाथम आजकल तूफानी जनसंपर्क कर रहे हैं, इसी क्रम में आज विकास नगर में जनसंपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जनता से वोट की अपील करते हुए पार्टी के सहयोग के तौर पर हर घर से अन्न दान की मांग की जिस पर क्षेत्र के लोगों ने आम आदमी पार्टी को ईमानदार विकल्प बताते हुए भरपूर समर्थन देने का वादा करते हुए हर घर से एक – एक कटोरी आटा देकर पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी किया l वहीं प्रत्याशी कुलदीप बाथम ने कहा कि कुछ पार्टियों के प्रत्याशी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी ₹1 मांगने की नौटंकी कर रहे हैं तो कुछ प्रत्याशियों का घमंड आसमान पर है जिससे जनता भली-भांति परिचित है ग्वालियर की जनता अब घमंडी और नौटंकीबाज लोगों को समझ चुकी है और समय आने पर उचित जवाब भी देगी मध्यप्रदेश में झूठे वादे करने वाले नेताओं से जनता त्रस्त आ चुकी है और ऐसी पार्टियों से भरोसा भी उठ चुका है l आम आदमी पार्टी ने जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए शपथ पत्र पर वादे किए हैं यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने शपथ पत्र पर लिख कर वादे किए हो घोषणा पत्र और वचन पत्र अब नहीं चलेगा l वहीं कुलदीप का कहना यह भी है कि हमारे और हमारी पार्टी के पास अनाप-शनाप पानी की तरह बहाने के लिए पैसा नहीं है लेकिन ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है इसलिए हम लोग अन्न दान का सहयोग लेकर कार्यकर्ताओं के खाने का इंतजाम कर रहे हैं साथ ही जनता से यह भी वादा कर रहे हैं कि जीते जी आप के अन्न का कर्ज़ अवश्य चुकाएंगे l