कच्ची शराब के निष्कर्षण पर लगाम लगाने में जुटी धनघटा पुलिस
- आज दिनांक 09.03.2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के अनुपालन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक, धनघटा महोदय के कुशल नेतृत्व* में चौकी प्रभारी पौली उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह हे0का0 कलीमुद्दीन, हे0का0 एहतेशाम द्वारा क्षेत्र भ्रमण, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अभि0 रोशन लाल पुत्र राम सुभग निवासी ग्राम तेजपुर, थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर के द्वारा मोटर साइकिल से ले जाये जा रहे 50 लीटर कच्ची शराब को बरामद करते हुए अभि0 रोशन लाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में शामिल मोटर साइकिल को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।