मिल जुलकर मनाएंगे त्यौहार, आगामी चुनाव हेतु स्वच्छ वातावरण बनाने में करेंगे पुलिस प्रशासन का सहयोग
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में आज थाना धनघटा अन्तर्गत पुलिस चौकी पौली क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों / प्रतिनिधिगण / प्रधानगण / बीडीसी सदस्य एवं पुलिस मित्र ( वालंटियर ग्रुप के सदस्य ) एवं सहयोगियों की एक बैठक आगामी लोकसभा चुनाव, होली त्यौहार एवं चुनाव में निष्पक्षता हेतु आम जनमानस के सहयोग के लिए तहसीलदार धनघटा श्रीमती वंदना पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक चौकी पौली पर आयोजित की गई । जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री रणधीर कुमार मिश्र द्वारा जनता से शान्तिपूर्ण माहौल कायम करने में सहयोग करने हेतु अपील की गई तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने में आम जनमानस का सहयोग मांगा गया । गोष्ठी में मौजूद जनता से तहसीलदार महोदया द्वारा सीधा संवाद स्थापित कर उपस्थित लोगों से वोट डालने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु आग्रह किया गया । इस अवसर पर चौकी प्रभारी पौली धर्मेंद्र कुमार तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकासखंड पौली रामवृक्ष कनौजिया, ग्राम प्रधान गौवापार बबलू, ग्राम प्रधान महुली मनोज सिंह, ग्राम प्रधान चौराकला बलराम यादव, ग्राम प्रधान खैरा नफीस उर्फ लादेन, ग्राम प्रधान परसा जितेंद्र निषाद, ग्राम प्रधान धौरहरा रामजी वर्मा, ग्राम प्रधान पचरा अवधेश, ग्राम प्रधान पौली रमेश चौरसिया, मनोज तिवारी उर्फ पप्पू, बिंदु सिंह, उमेश सिंह आदि व जनता के अन्य सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे