जनपद संतकबीरनगर पुलिस / समस्त विवेचको को यूपी-काप, ई-चालान व आनलाइन विवेचना का दिया गया प्रशिक्षण
आज दिनॉक 09-03-2019 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार मे जनपद संतकबीरनगर के समस्त क्षेत्राधिकारी / समस्त प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक अपराध, चौकी प्रभारी, बीट उपनिरीक्षक एवं सीसीटीएनएस पुलिस कर्मियो को यूपी-काप एप एवं आनलाइन विवेचना व ई-चालान के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण दिया गया ।
विदित हो कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक बनाने हेतु यूपी-काप एप की शुरुआत की गयी थी जिसके द्वारा जनता को आऩलाइन सुविधाए जैसे- अज्ञात के विरुद्ध एफ0आई0आर0, खोये हुये वस्तुओ के सम्बन्ध मे गुमशुदगी, किरायेदारो का सत्यापन, चरित्र सत्यापन इत्यादि की व्यवस्था दी गयी है ।
इसी क्रम मे ई-चालान की व्यवस्था भी की गयी है जिसके तहत पुलिस कर्मियो द्वारा पेपरलेस सुविधा द्वारा वाहनों का चालान किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त विवेचकों पर नियन्त्रण रखने हेतु आऩलाइन विवेचना की व्यवस्था शुरु की गयी है जिससे कि गुणवत्ता परख व निष्पक्ष विवेचना की जा सके ।