वाहनो से डीजल चोरी करने वाले गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनॉक 20.03.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बहद ग्राम भैसहिया निकट सैनिक ढाबा के पास से 03 अभियुक्तगण 1- संतोष जयसवाल 2 – मो0 राजा 3- मो0 सलीम को टैम्पो मे तीन ड्रम (550 लीटर) तेल के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 202 / 19 धारा 379 / 411 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬ –
1- संतोष जयसवाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी अंसार टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2 – मो0 राजा पुत्र आफताब खॉ निवासी पदारथपुर थाना भितरी चैनपुर जनपद बरेली ।
3- सलीम पुत्र शब्बीर अहमद निवासी पदारथपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली ।
कुल बरामदगी –
03 ड्रम डीजल (550 लीटर)
होण्डा का एक अदद पम्प जिससे तेल डाला व निकाला जाता है ।
एक अदद टैम्पो
02 अदद मोबाइल फोन
अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग हाइवे पर खड़े बडे वाहनो से हमारे पास से बरामद पम्प की सहायता से डीजल चुराकर बेचते है तथा उससे अर्जित धन को आपस मे बाट लेते है पूछताछ के दौरान यह भी बताये कि अशोक जयसवाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी अंसार टोला खलीलाबाद व राजेश यादव निवासी लालाजोत बखिरा भी हमारे गैंग के सक्रिय सदस्य है जो कि आप लोगो को देखकर मौके से फरार हो गये ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह प्रभारी चौकी औद्यौगिक क्षेत्र, हे0का0 वीरेन्द्र यादव, का0 नरेश गुप्ता, का0 संतोष गुप्ता ।