दतिया। जिला लोधी क्षेत्रिय राजपूत महासभा के तत्वावधान में जिला कार्यालय में लोधी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष डाॅ.सरनाम राजपूत की अध्यक्षता में बलिदान दिवस के उपलब्क्ष्य में गौरवपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम 20 मार्च को सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम भगवान क्रोधेश्वर महादेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर महारानी अवंती बाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर डाॅ.सरनाम सिंह ने रानी अवन्ती बाई के शौर्य एवं वीरता के पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे देश का गोरव है। हमारे आदश्र है हमें उनके जीवन से सीख लेना चाहिए इस अवसर पर अमोल रावत, प्रान्जुल सिंह सोनू चैहान, पुष्पराज सिंह राजपूत, अमित राजपूत, आर.बी.सिह नरवरिया, शिवशंकर राजपूत, पटेल सिंह, दयाशंकर, संतोष राजपूत, जयेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह, अमर सिंह एवं समस्त लोधी क्षत्रिय समाज दतिया के उपस्थित रहे।