प्रशासनिक टीम का हमलावर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देशन मे कल रात्रिगस्त के दौरान उ0नि0 कामेश्वर मिश्रा मय हमराहीगण द्वारा वारण्ट तामिला हेतु दबिश दी जा रही थी । इस दबिश के क्रम मे काफी दिनो से न्यायालय पर उपस्थित न होने वाले अभि0 विजई यादव पुत्र हरिनरायन यादव नि0 कोचरी थाना धनघटा संत कबीर नगर को गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 संत कबीर नगर द्वारा NBW जारी हुआ था । अभियुक्त व अन्य लोगो द्वारा वर्ष 2013 मे बाढ राहत के दौरान ग्राम अशरफपुर मे प्रशासनिक अधिकारियो के गाड़ियो पर हमला किया गया था । जिसमे तत्तकालीन थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह द्वारा मु0अ0सं0 559/13 धारा 147,148,149,307,332,336,504,506,427,379 आईपीसी व 7 CLA Act पंजीकृत कराया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
अभि0 विजई यादव पुत्र हरिनरायन यादव नि0 कोचरी थाना धनघटा, संत कबीर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 कामेश्वर मिश्रा हे0का0 अर्जुन प्रसाद, का0 अनिल यादव थाना- धनघटा, जनपद- संत कबीर नगर