पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश तोमर जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान एवं शराब मुक्त अभियान क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देशन में शराब माफियाओं के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है । जिसमें आज आज दिनांक 27.3.19 को चौकी प्रभारी बिड़हर घाट उ0नि0 राजाराम यादव द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ चपरा पूर्वी में दबिश देकर 25 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त पिन्टू निषाद पुत्र हनुमान निषाद निवासी चपरा पूर्वी को गिरफ्तार किया गया । समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी:-
कुल 25 ली0 अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.चौकी प्रभारी
उ0नि0 राजाराम यादव मय हमराह हे0का0 रामप्रीत, का0 राजन खरवार चौकी बिड़हर घाट थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर ।