इंटरनेशनल रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर 30 मार्च को
दतिया। वंचित व जरूरतमंद हितग्राहियों को स्वास्थ्य व नेत्र की जाँच के साथ ही उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से *इंटरनेशनल रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन, दतिया म. प्र.* द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर 30 मार्च 2019 शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक पाठक पॉलिक्लिनिक व माँ वैष्णो नेत्रालय, शिवाजी नगर दतिया पर आयोजित किया जारहा है।
क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 हितग्राहियों व नेत्र परीक्षण शिविर में 100 हितग्राहियों को जांच परामर्श व उपचार प्रदान किया जावेगा।
क्लब परिवार के डॉ. हेमंत जैन सहायक प्राध्यापक एवं मेडीसिन विशेषज्ञ, मेडिकल कालेज दतिया द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बीपी, सुगर, ईसीजी (दिल की जांच), यूरिक एसिड, नर्व सिस्टोमेटर (पैरों की नसों की जांच), रक्त में कॉलेस्ट्रोल की जांच (लिपिड प्रोफाइल), मधुमेह रोगियों के रक्त शर्करा का तीन माह का अनुपात- HbA1c, सांस के रोगियों के लिए फेंफड़ों की जांच पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग(PFT), सुगर बीपी के मरीजों की आंखों के पर्दे की जांच रेटीनोपैथी के लिए अत्याधुनिक मशीनों से निःशुल्क जांच की जावेगी।
क्लब परिवार के ही डॉ. मुकेश सिंह राजपूत सहायक प्राध्यापक व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ मेडीकल कॉलेज दतिया व डॉ. प्रीति चौहान राजपूत नेत्र विशेषज्ञ द्वारा नेत्र रोग जैसे मोतियाबिंद (कैटरैक्ट), कालापानी (ग्लूकोमा), आंखों की एलर्जी व रेटीनोपैथी की निःशुल्क जांच, परामर्श कर दवा वितरण किया जावेगा।
शिविर में निःशुल्क परामर्श, जांच हेतु पंजीयन निम्न स्थानों पर 28 मार्च तक करायें :
1. पाठक पॉलिक्लिनिक, शिवाजी नगर दतिया मोबा – 9893241478
2.कनक ज्वेलर्स, दारुगर की पुलिया दतिया
मोबा – 989370900
3. अशोक ज्वेलर्स भटियारा मुहल्ला दतिया
मोबा – 9893451135
4. भगवान डिस्पोजल, बग्गीखाने के पास दतिया मोबा – 9301524446
उक्त मोबाइल पर पंजीयन करवा सकते है।