ग्राम निचरोली में युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी : मामला सिविल लाइन का
————————————-
दतिया। सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम निचरोली में एक नाबालिक युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। फांसी का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की प्राथमिक जांच जुट गई तथा शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त मृतका शुभी पुत्री तेज सिंह यादव उर्फ टीआई 17 वर्ष 26 मार्च की दोपहर अपने घर पर अकेली थी और सभी परिजन खेत पर गए हुए थे तभी शुभि ने अपने ही घर में सीलिंग पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी जब खेत से लौटकर उसकी छोटी बहन ज्योति घर पर पहुंची तो उसने यह नजारा देखा और सब को बताया तब जाकर शुभि की खुदकुशी की जानकारी पुलिस को लगी। जानकारी लगते ही सिविल लाइन टीआई प्रीति भार्गव, इंस्पेक्टर प्रियंका यादव के साथ घटना स्थल पहुंच गए हैं मामले की छानबीन कर जांच कर रही है।