भिण्ड। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 21 वां त्रिवार्षिक दो दिवसीय प्रांतीय महाधिवेशन बांधवगढ़ जिला उमरिया में 31 मार्च से शुरू होगा। महाधिवेशन के शुभारंभ हेतु मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीवेन पटेल एवं विधानसभा अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति को आमंत्रित किया गया है। महाधिवेशन नेशनल पार्क बांधवगढ़ के अशोका रिसोर्ट में होगा। प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया भी महाधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में प्रतिदिन दो सत्र होंगे। प्रथम दिन का प्रथम सत्र उदघाटन सत्र होगा तथा द्वितीय सत्र संगठनात्मक चर्चा के लिये खुला सत्र होगा। विषय प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से निर्धारित होंगे। इसी दिन प्रांतीय ईकाई के निर्वाचन की प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव तथा उनके सहयोगी के रूप में डॉ. सुरेन्द्र राजपूत संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू करेंगे।
अधिवेशन का दूसरा दिन संगठन के चुनाव का दिन होगा। जहां चुनाव अधिकारीद्वय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों के विधि सम्मत चुनाव संपन्न करवायेंगे। सम्मेलन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
इस त्रिवार्षिक साधारण सभा में निम्र विंदुओं पर विचार होगा।
1. अध्यक्ष का संबोधन
2. कार्यसमिति की बैठक एवं साधारण सभा की गत कार्यवाहियों की साधारण सभा द्वारा पुष्टि
3. महासचिव का प्रतिवेदन
4. कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का लेखा जोखा एवं उसकी स्वीकृति
5. जिलों एवं संभागों के महासचिवों की रिपोर्ट
6. तथा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जायेंगे।
महाधिवेशन के लिये श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल , अजय मिश्रा, रविकांत दुबे नवीन परिहार, भूपेन्द्र प्रेमी, प्रवीण खंडेलवाल, जगदीश भाटिया आदि ने सभी पत्रकार साथियों से बांधवगढ़ चलने की अपील की है।